चित्रकूट-जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने शिक्षा निदेशक एवं सचिव को भेजा ज्ञापन - सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के संवेदनहीन आदेश को होना चाहिए निरस्त - अजय शर्मा।

चित्रकूट-जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने शिक्षा निदेशक एवं सचिव को भेजा ज्ञापन  - सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के संवेदनहीन आदेश को होना चाहिए निरस्त - अजय शर्मा।

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के आवाहन पर जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को जनपद के पदाधिकारियों ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के पत्र के विरोध में शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को सम्बोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को सौंपा।

    प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा किया गया आदेश संवेदनहीन है। इसको निरस्त होना चाहिए। इससे पूरे प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारी आहत हैं। जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ल ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा एक तुगलकी फरमान जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने जनपद के मूल्यांकन केन्द्र से मूल्यांकित हाई स्कूल व इण्टर की उत्तर पुस्तिकाओं को क्षेत्रीय कार्यालय तक ले जाने के लिए सिर्फ शिक्षणेत्तर कर्मचारी को ही कहा गया है। जबकि पूर्व में यह कार्य शिक्षक और शिक्षणेत्तर दोनों मिलकर करते थे। जिला मंत्री गंगा प्रसाद ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से शिक्षणेत्तर संघ ने अनुरोध किया है कि मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को क्षेत्रीय कार्यालय ले जाना एक प्रशासनिक कार्य हैं। इस कार्य में सुरक्षा एवं गोपनीयता की दृष्टिकोण से शिक्षणेत्तर से उच्च पद का अधिकारी होना चाहिए।

   इस मौके पर यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार, जिला मंत्री प्रदीप पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष ललक सिंह, संयोजक बाबूलाल वर्मा, मंडलीय पदाधिकारी राम गोपाल, लवकुश मिश्रा, राकेश कुमार, साधन बंधु, मान सिंह, अयोध्या प्रसाद, दशरथ सिंह, शिव कुमार मिश्रा, रामकेश, सुजीत, पुष्पेंद्र, रमेश, संजय, देव कुमार आदि मौजूद रहे।