छापामार अभियान में खाद्य पदार्थों के भरे गए नमूने।
चित्रकूट: सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रियंका सिंह ने बताया कि नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर आम जन मानस को शुद्व एवं सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान दल का गठन कर जनपद में खाद्य, पेय पदार्थों में मिलावट का सन्देह होने पर छापामार कार्यवाही कर जांच के लिए नमूनों का संग्रहण किया जा रहा है। अभियान दल ने सिघंाड़ा आटा का 1 नमूना संग्रहित किया। उप जिलाधिकारी कर्वी व सहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व में जनपदीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा किया गया। जिसमें कामधेनु स्वीट्स से काजू की बर्फी का 1 नमूना संग्रहीत कर जांच व विश्लेषण के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभियान दल द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक करते हुये हिदायत दी जा रही है कि खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की मिलावट न करें। अन्यथा कि दशा में विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।