प्राकृत जैन विद्या पाठशाला में मासिक परीक्षा का आयोजन

प्राकृत जैन विद्या पाठशाला में मासिक परीक्षा का आयोजन
शामली। जैन मुनि प्रणम्य सागर महाराज की प्रेरणा से संचालित प्राकृत जैन विद्या पाठशाला में गुरुवार को मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 35 से 70 वर्ष के लगभग 40 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार शहर के महावीर मार्ग स्थित जैन धर्मशाला में जैन मुनि प्रणम्य सागर महाराज की प्रेरणा से नगर-नगर प्राकृत जैन पाठशाला का संचालन किया जा रहा है। गुरुवार को पाठशाला में मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 35 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के लगभग 40 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का शुभारंभ पूर्ण णमोकार मंत्र से किया गया। मोहित जैन ने बताया कि उम्र के इस पडाव में परीक्षा देना एक अलग ही असंभव सा कार्य लग रहा था, पर परीक्षा देकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की परीक्षा में भाग लेकर प्राकृत सीखते रहें क्योंकि जैन धर्म के अधिकांश ग्रंथ प्राकृत भाषा में ही निबद्ध है। इस अवसर पर सीमा जैन, जोली जैन, प्रीति, अर्चा आदि का भी सहयोग रहा।