चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार एवं बाल अपचारी को पुलिस ने लिया हिरासत में

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 184/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त विनय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी कसरावा थाना बछरावां जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के शारदा नहर देवपुरी पुलिया शिवगढ़ मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लेकर विरुद्ध कार्यवाही करते हुए किशोर को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। अभियुक्त के पास बरामदगी में एक अदद मोटरसाइकिल संख्या यूपी 33 एएन 4542 (चोरी की हुई) बरामद हुई है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक राजन तिवारी, आरक्षी काशिब अहमद, आरक्षी महेश सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।