त्यौहारो को लेकर सीओ ने नगर में किया फ्लैग मार्च

त्यौहारो को लेकर सीओ ने नगर में किया फ्लैग मार्च
कैराना। आगामी पवित्र रमजान व रामनवमी को लेकर सीओ ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
शुक्रवार को पवित्र रमजान का महीना शुरू हो जाएगा। वहीं 30 मार्च को रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगी। जिसको लेकर बुधवार की शाम नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से  शुरू होकर चौंक बाजार, जोडवा कुआं, सराफा बाजार, निर्मल चौराहा, जामा मस्जिद, मोहल्ला बेद्दोवाला, पट्टोवाला, मोहल्ला गुंबद से होते हुए कोतवाली में जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान सीओ ने आम जनमानस से वार्ता कर त्यौहारो पर आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाई। सीओ ने रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा मार्ग का भी जायजा लिया। उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से सभी आपस में मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की हैं। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी, किला गेट चौंकी इंचार्ज राकेश कुमार, इमामगंज चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार सहित अन्य उपनिरीक्षक मौजूद रहें।