मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित 

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित 
              
शामली। विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित किसान दिवस में उप कृषि निदेशक, डॉ0 शिव कुमार केसरी द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं इन0सीटू एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन (पत्ति पराली प्रबन्धन) योजना में पत्ती पराली न जलाने एवं वेस्ट डिकम्पोजर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा कृषकों को डी कम्पोजर निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा गत माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी गयी। आयोजित किसान दिवस में कपिल खाटियान अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जनपद शामली ने यमुना खादर क्षेत्र में किसानों के नलकूप का लोड पूर्व की स्थिति में रखा जाये, क्योंकि वहाँ पर भूमिगत जल स्तर कम गहराई पर है। विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर फर्जी मुकदमें कर काफी जुर्माना लगा दिया जाता है, जिससे देने में किसान असमर्थ है।

अतः जुर्माना कम कर विवादों का निपटारा किया जाये तथा किसानों का गन्ना भुगतान समय से कराया जाये। योगेन्द्र सिंह खाटियान द्वारा भैंसवाल रोड पर बाईपास की ऊंचाई बहुत अधिक होने के कारण उस पर बैंसा-बुग्गी चढने में असम्भव है अतः बाईपास के दोनों ओर उचित ढलान बनवाया जाये। ब्रिजेश कुमार ग्राम प्रधान हरड फतेहपुर द्वारा शुगर मील के सामने बोर्ड लगवाने व जैबरा क्रोसिंग बनवाने की मांग की जिससे मील में प्रवेश करते समय दुर्घटना न हो। उपेन्द्र सिंह ग्राम भैंसवाल ने शिकायत की खसरा सं0-2547 में सिंचाई के लिए नाली के रूप में छोडी गयी, जिस पर श्रीपाल के द्वारा नाली में मिटटी भर के मेड काट दी गयी है, कृपया नाली कब्जा मुक्त करायी जाये। अमित मलिक, ग्राम हसनपुर ने नलकूपों पर चोरी होने की सूचना से अवगत कराया। सवित मलिक ने रेल लाईन पर बाईपास पर दो पुल बनने है, जल्द निर्माण कराने की मांग की तथा बाईपास बनने में जो डम्फर द्वारा मिट्टी ढुलाई हो रही है, उनसे जो लोकल सड़के टूट रही है, उनके निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जाये। अधिशासी अभियन्ता द्वारा किसानों से अपने नलकूपों पर विद्युत मीटर लगवाने की अपील की जिसका संयुक्त रूप से सभी किसानों द्वारा विरोध किया गया। आयोजित किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, शामली ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों की समय से गुणवत्ता पूर्ण समाधान करें। आयोजित किसान दिवस में उप कृषि निदेशक डॉ० शिव कुमार केसरी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत श्री उदय प्रताप, जिला कृषि अधिकारी श्री प्रदीप कुमार यादव, ए0सी0/ए0आर0 राजबीर सिंह, अमित कुमार उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैराना, रविन्द्र राणा अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई, प्रेम नारायण शुक्ल गन्ना विभाग तथा कृषक प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।