आरके पीजी में सात दिवसीय रासेयो शिविर का शुभारंभ
वीवी कालेज के रासेयो स्वयंसेवकों ने भी चलाया सफाई अभियान
शामली। शहर के आरके पीजी कालेज में रासेयो के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हो गया। शिविर में रासेयो के उद्देश्य, महत्व, लक्ष्य एवं योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जानकारी के अनुसार शहर के आरके पीजी कालेज में गुरुवार को रासेयो प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ झिंझाना रोड स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय में मुख्य अतिथि प्रो. केपी सिंह एवं कार्यक्रमाधिकारी डा. मांगेराम सैनी द्वारा किया गया। शिविर के प्रथम चरण में कार्यक्रमाधिकारी डा. मांगेराम सैनी ने स्वयंसेवकों को रासेयो के उद्देश्य, महत्व, लक्ष्श्य एवं योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही विशेष शिविर में होने वाली विभिन्न कार्यकलापों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि प्रो. केपी सिंह ने स्वयंसेवकों को रासेयो के प्रति सदैव तत्पर रहते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित किया। डा. सुनील कुमार श्रोती ने स्वयंवकों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासित जीवन और कडी मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. श्रीकांत वाष्र्णेय ने भी स्वयंसेकवकों का उत्साहवर्धन किया। शिविर के दूसरे चरण में स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक चिकित्सालय में साफ सफाई की। इस अवसर पर आशू, दीपक, रोहित, सुमित, तनु सैनी, प्रिंस शर्मा आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर वीवी पीजी कालेज के रासेयो की तीनों इकाईयों का एक दिवसीय शिविर गुरुवार को मौहल्ला रामसागर में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्या डा. नीना छोकरा ने किया। शिविर के प्रथम चरण में तीनांे इकाईयों के स्वयंसेवकों द्वारा मौहल्ला रामसागर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिविर के द्वितीय सत्र में शहीद दिवस पर भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। शिविर में कार्यक्रमाधिकारी डा. छवि, गिरीश नारायण यादव, कुणाल सिंह, सागर, रिचा, खुशी, आशीष, प्रिया, श्यामबीर, सरवर, आदित्य दीपा, शगुन, रिंकी, भूमि, तनीशा, सिमरन, निखिल आदि भी मौजूद रहे।