गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र में ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रको पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम

घनी आबादी से गुजरते हैं ट्रक हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र में ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रको पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम

क्षेत्र में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक लोगो के लिए मुसीबत का सबब बन चुके है। ओवरलोड ट्रको पर एआरटीओ तो मोन है ही लेकिन पुलिस भी अंकुश नही लगा पा रही है। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक यही हाल है।

थाना गढ़ी पुख्ता क्षेत्रो में चीनी मिलों को ट्रकों द्वार गन्ना आपूर्ति की जा है। गन्ने के ओवरलोड ट्रक घनी आबादी से गुजरते हैं, जिस कारण कभी भी बडा हादसा घट सकता है।चीनी मिलों द्वारा क्षेत्र में बनाए गए तौल केंद्रों पर एकत्र होने वाले गन्ने को ट्रकों द्वारा भेजा जा रहा है। गन्ना क्रय केंद्रों से ट्रकों को ओवरलोड कर भर दिया जाता है, जो सड़कों पर चलते डोलते नजर आते हैं। घुमाव वाले रास्ते पर इनके पलट जाने का खतरा बना रहता हे। गन्ना क्रय केन्द्रों की तरफ से आने वाले गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक और ट्रेक्टर ट्राले कस्बा गढ़ी पुख्ता व ग्राम पुरमाफ़ी, ओदरी, काजीपुरा, कैल शिकारपुर के आदि गांवों से होकर जब गुजरते है तो आम आदमी डर के मारे दूर हट जाते हैं। इस तरह के वाहन अब से पहले पलटे भी हैं। ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक से राहगीर व दुकानदार सब चितित रहते हैं। कस्बे में कभी बिजली केबिल से उलझ रहे है तो कभी पोल से रगड कर चल रहे है। उधर, बच्चे भी इन ट्रकों से जान जोखिम में डालकर गन्ना खींचते हैं।वही स्कूल कॉलेज में पढने वाले विधार्थी भी गन्नो से भरे ओवरलोड ट्रको को देखकर एक तरफ जाकर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो जाते है। जिस समय गन्ने से भरा ट्रक निकलता है उस समय बाइक वाले भी ट्रक की बराबर से नही निकल सकता। इस कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है। नागरिकों ने प्रशासन से ट्रकों में मानकों के अनुसार ही गन्ना लदवाने की कई बार मांग की है लेकिन आजतक कोई बदलाव नही हुआ।