राहुल गांधी को आवंटित भवन खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस में आक्रोश, प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में शुरू हुआ अभियान, " मेरा घर राहुल गांधी का घर "

राहुल गांधी को आवंटित भवन खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस में आक्रोश, प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में शुरू हुआ अभियान, " मेरा घर राहुल गांधी का घर "

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | उच्च स्तरीय राजनीतिक साजिश के तहत संसद में अपनी बात कहने से रोकने के लिए तथा कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति तथा आवास छोडे जाने के नोटिस पर कांग्रेस का हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता क्षुब्ध है और राहुल गांधी के लिए अपना घर प्रस्तावित करने लगा है |

खेकड़ा नगर में प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में आज मेरा घर राहुल गांधी का घर अभियान की शुरुआत की गई |

मेरा घर राहुल गांधी का घर , अभियान की शुरुआत करते हुए कहा गया,जिस तरीके से आज सत्ताधारी भाजपा विपक्ष पर हमलावर होकर कार्य कर रही है और राहुल गांधी पर मानहानि केस में 2 साल की सजा और उसके बाद संसद की सदस्यता भी समाप्त की गई और फिर आवंटित भवन खाली कराने का नोटिस भी दिया गया ,जो सरकारी बंगला है वह भी खाली किया जाए , इसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है |

प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि,खेकड़ा नगर में जो शुरुआत की गई है, यह शुरुआत हर घर ,हरगांव गली तक  जाएगी | इसी तरीके से यह पंपलेट हर घर के मुख्य द्वार पर लगाए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा ,कि आज की तानाशाह सरकार किस कदर हमलावर हो चुकी है | कहा कि, लोगों को आगाह करेंगे कि,जो देश को लूट करके भाग रहे हैं बिजनेसमैन, उन पर तो कार्रवाई नहीं होती ,लेकिन अगर विपक्ष सवाल करता है ,तो उनके पीछे सीबीआई और ईडी लगा कर कार्रवाई की जा रही है ,यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | 

कहा कि,नीरव मोदी जैसे लोग देश को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन अब गौतम अडानी जैसे बिजनेसमैन इस देश को लूटने की फिराक में लग चुके हैं, ऐसे में अगर राहुल गांधी इन पर सवाल उठा रहे हैं तो राहुल गांधी पर कार्रवाई की जा रही है | इस मौके पर प्रमोद गोस्वामी, कपिल दईया, अमित, सुनील त्यागी, दीपक ,कृष्णपाल, कपिल धामा ,चंद किरण, प्रदीप गिरी एड कमल, सपना आदि मौजूद रहे |