बावली में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, राज्यमंत्री केपी मलिक ने किया उद्घाटन, समारोह में कोपरेटिव बैंक मेरठ के सभापति रहे विशिष्ट अतिथि

बावली में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, राज्यमंत्री केपी मलिक ने किया उद्घाटन, समारोह में कोपरेटिव बैंक मेरठ के सभापति रहे विशिष्ट अतिथि

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | तहसील क्षेत्र के बावली गांव में सहकारी बैंक मेरठ के उपसभापति चौधरी सुरेंद्र सिंह के संयोजन में उनके आवास मूर्ति भवन महावतपुर बावली में निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया | प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक ने उद्घाटन करते हुए कहा कि, जन सामान्य के स्वास्थ्य और नेत्रों की चिकित्सा के लिए सेवा भाव से शिविर के आयोजन सच्ची मानव सेवा है, जो पुण्यों का प्रताप होता है | विशिष्ट अतिथि एवं कोपरेटिव बैंक मेरठ के सभापति मनिंदर पाल सिंह ने आयोजक चौ सुरेन्द्र सिंह को पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी |

बता दें कि गाँव में यह 22 वां निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमें आंखों की जांच ,दवा और आप्रेशन कराने की सुविधा प्रदान होगी | उद्घाटन समारोह के दौरान ही नेत्र रोगी आने शुरू हो गये थे | समाचार लिखे जाने के समय तक लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराने के लिए इंतजार करते देखा गया |शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा दवाइयां और निशुल्क चश्मे भी वितरण किए गए |

 इस मौके पर डॉ गोपाल डॉ रेनू तोमर अंबाला डॉ राजपाल सिंह डॉ अमरजीत सिंह कुलबीर तोमर संजीव राजेंद्र विकास नीरज आदि डॉक्टरों का सहयोग रहा |कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह भाजपा नेता अनिल तोमर डॉ बदन सिंह तोमर उर्फ भासू पूर्व छात्र अध्यक्ष बिट्टू बावली कुलबीर सिंह का शिविर में योगदान रहा |