मंहगाई के इस दौर में ₹5 में भरपेट भोजन ! सारथी की चौथी रसोई संपन्न

मुफ्त के बदले नाममात्र का दाम भोजनार्थी के स्वाभिमान के लिए : अनुराग जैन

मंहगाई के इस दौर में ₹5 में भरपेट भोजन ! सारथी की चौथी रसोई संपन्न

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत | मंहगाई के इस दौर में सिर्फ पांच रूपए में भरपेट भोजन! इस आश्चर्यजनक सत्य को साकार कर रही है संस्था सारथी वैलफेयर फाउंडेशन |उनकी यह रसोई फिलहाल महीने में एक दिन ही यह सुविधा मुहैया करा रही है, जिसका हर किसी को इंतजार रहता है |

सारथी वेलफर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की चौथी रसोई सफलता से संपन्न हुई ,उद्घाटन सैंट आर‌ वी कान्वेंट स्कूल के निदेशक अनुराग जैन व चारु जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अन्नपूर्णा माता को भोग समर्पित किया गया, तत्पश्चात सारथी की चौथी  रसोई का शुभारंभ हुआ। वहीं शुभारंभ होने से पूर्व ही भोजन करने वालों की एक लंबी कतार लग गई थी। सभी ने भोजन पाकर सारथी की रसोई की प्रशंसा की | फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ विधिवत् रूप से लोगों को भोजन कराया ।

 
अनुराग जैन ने बताया कि ₹5 में भरपेट भोजन की यह पहल सभी भोजनार्थियों को लाभान्वित और प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि, पैसे देकर भोजन करने में जो स्वाभिमान रहता है ,वह फ्री में भोजन करने में कभी नहीं होता ,इसलिए इस कृत्य की शुरुआत की गई । इस मौके पर अमित राणा , डॉ एसके चौधरी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागपत ने कहा कि ,सारथी बनकर वो हमेशा साथ रहेंगे | ललित जैन ,भूपेश बब्बर,रुचि अहलावत, अरविन्द भोला  ,सचिन खोखर, नगरपालिका इंस्पेक्टर सुशील शर्मा, पीयूष जैन ,हिमांशु अग्रवाल ,अमित जैन, मीता अरोरा ,सचिन  गुप्ता ,पप्पू सोलंकी आदि सभी का सम्मान किया |