असामाजिक तत्वों की करतूत, आग से 7 बिटोड़े और 4 बीघा ईख की फसल जल कर हुई राख
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चादीनगर | ललियाना गांव में असामाजिक तत्वों ने बिटोड़ो में आग लगा दी ,जिसके लगातार फैलते रहने से तथा तेज हवा के कारण 7 बिटोडे और चार बीघा ईख की फसल भी जल गयी | पीडितों ने प्रदर्शन करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ललियाना गांव में दोपहर के समय गाव के ही समीप चमन के 1,चन्द्र व बुध के 2और कृष्णपाल के 2 तथा फूल सिंह के 1 बिटोड़े में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी | जब ग्रामीणों ने आग लगी देखी ,तो उसे बुझाने को दौडे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी |
इस दौरान फैल रही आग की लपटों ने समीप ही सुरेन्द्र पुत्र अत्रे की भी चार बीधा ईख की फसल को अपनी चपेट में ले लिया |
ग्रामीणों के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहींं चल पाया है तथा ग्रामीण इसके लिए असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार मान रहे हैं | वहीं ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पीडितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है | प्रदर्शन करने वालौ में विमला,सुनीता, जनित,विमलेश,राजिन्द्री,फूल सिह आदि मौजूद रहे