समरसता अभियान के दौरान रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी ने पढाया भाईचारा मंत्र

समरसता अभियान के दौरान रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी ने पढाया भाईचारा मंत्र

विकास तभी ,जब भाईचारा और एकजुटता रहेगी कायम : जयंत चौधरी

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चादीनगर | क्षेत्र के गौना सहबानपुर में एक दिवसीय समरसता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि, गांव के विकास के लिए सभी को एकजुट होना होगा तभी गांव का विकास सम्भव है | 

उन्होंने कहा कि, एक और मुख्यमंत्री गड्ढा मुक्त सड़कों की बात करते हैं, जबकि जमीनी हकीकत यह की गावों की सड़कों मे गड्ढे ही गड्ढे हैं।

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य जंयत चौधरी एक दिवसीय समारसता कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र के पांची, चमरावल, ललियाना, गौना सहबानपुर और सिंगोली तगा,भैडापुर, विनयपुर,और भागौट मे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें पांची गांव पहुंचने पर कार्यकताओ ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया | 

गौना सहबानपुर में समरसता अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एकजुट होना होगा ,तभी विकास सम्भव है | उन्होंने कहा कि, आज भी गावों की सड़कों की हालत खराब है | उन्होंने कहा ,निकाय चुनाव मे लोकदल ने अच्छा प्रदर्शन किया है | 

उन्होंने कहा कि, भाजपा जात पात की राजनीति कर रही है ,लोगो को धार्मिक आधार पर बाटा जा रहा है | कहा कि, उनका उद्देश्य लोगों को जात पात से दूर ,एक दूसरे को भाईचारा के साथ मिलाना है |उन्होंने जोर देकर कहा कि, भाईचारा हमेशा बना रहेगा तथा विपक्षियों को भाईचारा तोड़ने में कामयाब नहींं होने दिया जायेगा |उन्होंने कहा , देश में विधिताएं हैं , लेकिन देश के पीएम धर्म पर भाषण देकर राजनीति कर रहे हैं | उन्होंने कहा , जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को लोकदल का पूरा समर्थन है।

कार्यक्रम में खतौली विधायक मदन भैया व छपरौली विधायक प्रो अजय कुमार,पूर्व राज्य मन्त्री कुलदीप उज्ज्वल , अहमद हमीद,कपिल चौधरी,पूर्व सिचांई मन्त्री डा मेहराजुद्दीन ,इकबाल,पूर्व विधायक अजय तोमर,ओमवीर ढाका, जिला पंचायत अध्यक्ष पति जय किशोर, कपिल चौधरी,मनोज प्रधान ,  सतीश चौधरी, सत्यपाल दांघी‌, रवींद्र तोमर आदि मौजूद रहे।