जनपद में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहने पाये: डीएम

जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न।

जनपद में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहने पाये: डीएम

रायबरेली।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के गरीब बच्चों के पोषण से सम्बन्धित चलाये जा रहे कार्यक्रम में पोषण चक्र नियमानुसार क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों का वजन एवं लम्बाई नापने की प्रक्रिया एवं उसके अनुसार ससमय उसका पोषण चक्र तैयार करने का कार्य सतत प्रक्रिया अनुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहने पाए, इसका प्रयास प्रत्येक स्तर पर किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला पोषण समिति की अध्यक्षता कर रहीं थी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी संिहत अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।