विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं ने समझे अपने हित संरक्षण अधिकार

विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं ने समझे अपने हित संरक्षण अधिकार

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | कस्बे में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं के अधिकार बताए गए ,साथ ही वक्ताओं ने निशुल्क कानूनी सलाह की भी जानकारी दी।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर स्थित लख्मी चंद पटवारी कालेज में विधिक साक्षरता शिविर में वक्ताओं ने महिलाओं के हित संरक्षण के विषय में जानकारी दी। उनको निशुल्क कानूनी मदद के तरीकों को बताया गया। इसमें दहेज मामले, अपहरण, शारीरिक मानसिक उत्पीडन, गर्भवती उत्पीडन, विवाह तलाक आदि मामलों पर विस्तार से बताया गया। 

वक्ताओं में अपर सत्र न्यायाधीश शिवकुमार, एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सिंह, डीपीओ तूलिका शर्मा, डा शाम्भवी मिश्रा, डा जीनत, गीतांजली देवी, जागृति फाउंडेशन से अनिता राणा आदि शामिल रहे। बडी संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्त्री व महिलाएं शामिल रही।