सीएम पोर्टल पर की गई शिकायतों के निस्तारण से संतुष्ट नहींं हैं शिक्षक नेता

सीएम पोर्टल पर की गई शिकायतों के निस्तारण से संतुष्ट नहींं हैं शिक्षक नेता

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत |सीएम पोर्टल की शिकायतों का सहायक क्षेत्रीय बंधक रोडवेज डिपो बडौत व प्रबंधक भैसाली रोडवेज डिपो मेरठ पर अस्पष्ट व फर्जी निस्तारण का आरोप। सही और संतोषजनक निस्तारण के लिए फिर मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

सीएम पोर्टल पर जन मुद्दो के लिए आवाज उठाने वाले शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने दो शिकायतें बडौत बिनौली मेरठ रोड पर यात्रियो को समय पर पर्याप्त बसे उपल्बध कराने व बावली चुंगी बडौत स्थित रोडवेज भूमि पर बने रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियो को जनसुविधाएं दिलाने विश्राम हाल बनवाने ,रोडवेज कर्मियों के लिए आफिस बनवाने व उक्त भूमि पर मकान मालिकों के खुले बैकडोर को बंद करवाने के सन्दर्भ में की थी। जिनके निस्तारण हेतु विभाग क्या कार्यवाही कर रहा है, कोई जबाब नही दिया गया 

दूसरी शिकायत बडौत बिनौली रोड पर अनुबंधित बसों जिनकी कुल संख्या 14 है, के स्थान पर पर्याप्त संख्या में 26 बसें चलाने की मांग को लेकर शिकायत की थी | इसके संबंध में भी बसों की संख्या 26 होगी या नहींं, कोई जबाब नहींं दिया गया। अनुबंधित बसों की जगह रोडवेज बसें चलेंगी , इसका भी जबाब नहींं दिया गया।  

बताया कि इन 14 बसों में से कुछ बसें भी खराब रहती हैं | ऐसे में हर बीस मिनट में बसों की सर्विस संभव नही हो पाती और यात्री परेशान रहते हैं |

शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने सीएम पोर्टल पर फीड बैक देकर फर्जी की जगह सही निस्तारण की मांग की हैं |