फरियाद किससे करें,सभी के द्वारा नजर अंदाज,पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का हैंडपंप दो वर्ष से खराब
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत।प्रतिदिन भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के आवागमन के बावजूद सीओ कार्यालय में खराब पडे हैंडपंप पर या तो किसी की नजर नहींं पडी, या फिर इसे ठीक कराने की जरूरत ही नहीं समझी गई , यही कारण है कि, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का हैंडपंप 2 वर्ष से खराब है तथा आगंतुक व पुलिस कर्मी बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।
नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित सीओ कार्यालय पर लगभग 2 वर्ष से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है । लगता है इस हैंडपंप की कोई भी सुध लेने वाला नहींं है। इस संबंध में सीओ कार्यालय पर पर पहुंचे संवादाताओं ने पुलिसकर्मियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, लगभग 2 वर्ष से यह हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है ,इसे किसी ने भी ठीक नहीं करवाया । इस हैंड पंप से पानी भी एक दो बूंद निकलता है लगातार हैंड पंप को 10 मिनट तक चलाया जाता है तब जाकर एक दो बूंद पानी निकलता जरूर है, वह भी पांच सात मिनट तक खाली ही चलाते रहने के बाद। यही कारण है कि,दफ्तर में तैनात पुलिसकर्मी अपने घर से पानी लाकर प्यास बुझाते हैं। पुलिस कर्मियों ने हैंड पंप को चालू कराने की मांग की है।