मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से हो रही हैं बच्चों की आंखें कमजोर :संजय शर्मा
दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए संस्थान द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर संपन
संवाददाता आशीष चनद्रमौली
बडौत।एसबीएम स्पेशल स्कूल एवं चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट आफ स्पेशल एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में लगभग 45 दिव्यांगों की आंखों की जांच की गई एवं चिकित्सकीय सलाह दी गई । इस दौरान टीम द्वारा सीसीएस इंटरनेशनल स्कूल के 160 बच्चों के नेत्रों की भी जांच कर सलाह दी गई l
जनपद के एडीके जैन नेत्र चिकित्सालय की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l शिविर के प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि ,मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग से बच्चों की आंखें कमजोर हो रही हैं तथा वे अपने अभिभावकों को आंखों की कमजोरी को शेयर करने में हिचकते हैं l
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज निदेशक एवं आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजीव आर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया और कहा ,सेवा ही सच्चा धर्म है lशिविर में मुख्य रूप से विजन टेक्नीशियन नेहा प्रजापति, कीट्टू , नेहा धामा टीम सहित उपस्थित रहे । स्कूल की प्रधानाचार्य कीर्ति त्यागी, विवेक मलिक, देव कुमार राणा,राहुल सिंह,मनोज जोशीया, हरिप्रकाश पवार, गौरव प्रजापति आदि ने शिविर में व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया l