पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन व पुलिस अधीक्षक ने गढ़ में लगने वाले गंगा कार्तिक मेले की तैयारी कर लिया जायज़ा
बृजघाट /गढ़मुक्तेश्वर
गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2023 की तैयारी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक राजीव समभरवाल , मेरठ जोन व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ब्रजघाट का पैदल भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गढ़ गंगा खादर तिगरी व ब्रजघाट में कार्तिक मेले का आयोजन जिला प्रशासनिक व जिला पंचायत के अधिकारियों के देखने में किया जाता है मेले में 30 से 40 लाख लोग गढ़ गंगा कार्तिक मेले में गंगा स्नान करने के लिए आते हैं !श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी करता है ! गंगा मेल में जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही तैयारी का जायजा करने के लिए मंडल स्तर के अधिकारी समय-समय पर जायजा करते रहते हैं ! इस बार गढ़ गंगा कार्तिक मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना बन रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आने की संभावनाओं को लेकर मंडल स्तर के अधिकारी मेला क्षेत्र का इसी आधार पर मैप रोड तैयार कर रहे हैं! इस बार उत्तर प्रदेश सरकार से 2 करोड रुपए की राजकीय सहायता भी मेला प्रशासन को मिल चुकी है !