ताइक्वांडो ओपन नेशनल खेल में मेडल प्राप्त करने वाले जिले के 15 प्रतिभागी बच्चे हुए सम्मानित

ताइक्वांडो ओपन नेशनल खेल में मेडल प्राप्त करने वाले जिले के 15 प्रतिभागी बच्चे हुए सम्मानित

सुल्तानपुर,,जिला अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने किया मेडल व सर्टिफिकेट देकर ताइक्वांडो ओपन नेशनल में भाग लेने वाले बच्चो को सम्मानित

सुल्तानपुर,,। भारत भर में बच्चों के खेल शिक्षा स्वास्थ्य और कौशल विकास की महती उद्देश्य लिए उत्तर प्रदेश के नोयडा के इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप ताइक्वांडो खेल में मेडल प्राप्त कर सुल्तानपुर का मान बढ़ाने वाले जिले के 15 प्रतिभागियों बच्चो को जिलाअधिकारी कार्यालय पर जिला अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के हाथों सम्मानित किये गये बच्चे। ताइक्वांडो खेल में मेडल प्राप्त करने वाले जिले के 15 प्रतिभागियों बच्चो को जिलाअधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने 3 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर 2023 को नोयडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेले हुए बच्चो को मेडल व सर्टिफिकेट अपने हाथों से प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें निरंतर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। मेडल प्राप्त करने वाले 15 खेल प्रतिभागियों बच्चो के साथ कोच अमीना बनो भी मौजूद रही। कोच अमीना बनो ने बताया नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लगभग 2000 बच्चों ने लिया था भाग जिस में मेरे अकेडमी के 15 बच्चो ने हिस्सा लिया था जिसमे 10 बच्चों ने ट्राफी अपने नाम कर के जिले का नाम रौशन किया।ताइक्वांडो के राष्ट्रीय खेल में (1) प्रियांशु तिवारी ने गोल्ड (2)अनुकल्प सिंह यादव ने गोल्ड (3) आदित्य सोनकर ने गोल्ड (4)शगुन सोनकर ने गोल्ड (5)मेधा ने सिल्वर ( 6) वन्या श्रीवास्तव ने सिल्वर (7) राज नंदिनी सोनकर ने सिल्वर (8)आरव राज श्रीवास्तव ने सिल्वर (9) साक्षी ने ब्राउन (10) निधि यादव ने ब्राउन सहित सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया।*