शिक्षा सब का बुनियादी अधिकार है और देश की शिक्षा व्यवस्था ऐसीवैसी हो जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के नौनिहाल को भी समता आधारित उच्च शिक्षा प्राप्त...
शिक्षा सब का बुनियादी अधिकार है और देश की शिक्षा व्यवस्था ऐसीवैसी हो जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के नौनिहाल को भी समता आधारित उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके सुलतानपुर
शिक्षा सब का बुनियादी अधिकार है और देश की शिक्षा व्यवस्था ऐसीवैसी हो जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के नौनिहाल को भी समता आधारित उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके
यह बात प्रख्यात समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने ग्राम हसनपुर में विद्यालय के पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब उद्घाटन के अवसर पर कही, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद विद्यालय में हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में साहित्यकार कमलनयन पांडे ने कहा कि शिक्षा बच्चे को समझ और मनुष्यता का सार्थक बोध कराती है दुर्भाग्य से कॉरपोरेट्स सोच आधारित शिक्षा व्यवस्था में मनुष्य - मनुष्य में भेद और जीवन को मशीनी बना दिया है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्थापक संसद सदस्य संजय सिंह ने कहते हुए कहा कि वर्ष 2006 में स्थापित विद्यालय को स्नातकोत्तर ले जाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रबंधक अनीता सिंह, अध्यक्ष चंद्रिका यादव,आजाद समाज सेवा समिति अध्यक्ष अशोक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान, प्रधानाचार्य रामलाल गुप्ता ,धर्मराज यादव, शिव नायक वर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल, संदीप शुक्ला, महमूद खान, रविंद्र तिवारी, मोईद, दिलीप सिंह, मकसूद अंसारी,अजीत श्रीवास्तव, जितेंद्र तिवारी, ज्ञान प्रकाश यादव,अनिल कोरी,अरविंद यादव रामचंद्र वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शराफत उल्ला खान
कार्यकारी अध्यक्ष आजाद समाज सेवा समिति ।