क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में प्रस्ताव पास जागरूकता प्रचार वाहन को भी दिखायी गयी हरी झंडी

क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में प्रस्ताव पास जागरूकता प्रचार वाहन को भी दिखायी गयी हरी झंडी
शामली। विकासखंड शामली सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मुन्नीदेवी ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और सभी विभागों के द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। सदस्यों व ग्राम प्रधानों द्वारा क्षेत्र पंचायत के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त किये गए और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय फेज अन्तर्गत ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये जाने वाले कार्यों तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की नुक्कड़ नाटक के द्वारा जानकारी दी गयी तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत जल संरक्षण, स्वच्छता, साफ सफाई व ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जागरुकता हेतु प्रचार वाहन को ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी शामली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार, जयदेव मलिक व समस्त ग्राम प्रधान व सदस्य उपस्थित रहे।