तीन राज्यों के जैन मंदिरों की परिक्रमा करते हुए पावापुरी अहिंसा रथ पहुंचा खेकड़ा व बडागांव
•• दिल्ली से जुलाई 2023 में चले अहिंसा रथ ने तीन राज्यों की परिक्रमा पूरी की
••बडागांव और अमीनगर सराय के बाद 28 में मेरठ की सीमा में करेगा प्रवेश
••दूसरे धर्म के लोग भी बड़ी संख्या में ले रहे हैं अहिंसा का संकल्प
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
खेकड़ा। भगवान् महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष में राष्ट्र संत आचार्य प्रज्ञसागर महाराज की प्रेरणा से देश भर के जैन मंदिरों व तीर्थों की परिक्रमा के लिए अहिंसा रथ का खेकड़ा में हुआ पूजन व अर्चन।
दिल्ली से 4 जुलाई 2023 में पावापुरी अहिंसा रथ को लेकर जैन श्रद्धालु पं अंकित जैन, दिलीप ठाकुर, दीपक ठाकुर, नीलेश असाटी व प्रतीक शर्मा ने बताया कि, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के जैन मंदिरों व तीर्थ क्षेत्रों की परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं ने अहिंसा रथ में विराजमान भगवान् महावीर की पूजा अर्चना करते हुए किसी भी प्रकार से हिंसा को बढ़ावा न देने का संकल्प लिया।
बताया कि, पावापुरी अहिंसा रथ, इस वर्ष दीपावली के अवसर पर बिहार राज्य के पावापुरी में पहुंचेगा, जहां भव्य समारोह के साथ श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन विधि विधान पूर्वक होगा। नगर में पूजा अर्चना करने वालों में वीरेंद्र जैन, दीपक जैन, जनेश्वर जैन, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, राकेश जैन आदि मौजूद रहे। अहिंसा रथ दोपहर बाद भगवान् पार्श्वनाथ के अतिशय क्षेत्र बडागांव के लिए प्रस्थान कर गया, जहां दो दिन तक विशेष पूजा के साथ ही अमीनगर सराय होते हुए मेरठ के लिए प्रस्थान करेगा।