ग्वालीखेड़ा कॉलेज के छात्र प्रदेश व जनपद की टॉप टेन सूची में छाए

ग्वालीखेड़ा कॉलेज के छात्र प्रदेश व जनपद की टॉप टेन सूची में छाए

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।यूपी बोर्ड प्रयागराज की इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित हुए, जिनमें ग्वालीखेड़ा के चौ दलीप सिंह इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्रों ने प्रदेश व जनपद की टॉप टैन सूची में शामिल होकर स्कूल व जनपद का मान बढ़ाया है। 

कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र श्लोक वर्मा पुत्र पंकज वर्मा निवासी फतेहपुर ने 96.20 अंक प्राप्त कर यूपी की टॉप टेन सूची में 9 वां ओर जनपद की टॉप टेन सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया। छात्र ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया। छात्र ने कम्प्यूटर इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की है। 

स्नेहा पुत्री श्रवण कुमार निवासी तेड़ा ने 95.80 अंक प्राप्त कर जनपद की टॉप टेन सूची में छठा स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने बताया कि ,वह बीटेक के लिए तैयारी कर रही है। अर्पित शर्मा पुत्र बबलू शर्मा निवासी ग्वालीखेड़ा ने 94.40 अंक प्राप्त कर जनपद की टॉप टेन सूची में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। छात्र ने कहा कि, उसका लक्ष्य यूपीएससी की सिविल परीक्षा पास करना है। 

प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर ने बताया कि, कक्षा 10 में पंजीकृत 92 व कक्षा 12 में पंजीकृत 144 छात्र छात्राओं ने अच्छे अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, अध्यक्ष कालूराम धामा ने मेघावी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव डॉ रवि पंवार, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, उपप्रधानाचर्य अश्वनी मोघा, मग्नपाल सिंह, सचिन, कविता राणा, यशपाल सिंह, संजीव, नीतू पंवार आदि उपस्थित रहे।