छात्रवृत्ति योजना में तितरौदा स्कूल के पांच विद्यार्थी चयनित , प्रतिमाह मिलेंगे ₹ एक हजार

छात्रवृत्ति योजना में तितरौदा स्कूल के पांच विद्यार्थी चयनित , प्रतिमाह मिलेंगे ₹ एक हजार

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली।तितरौदा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के पांच छात्र छात्राओं का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना(एनएमएमएस परीक्षा) में  चयन हुआ है। विद्यालय में सोमवार को चयनित छात्राओं को शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। 

भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना की इस वर्ष हुई प्रवेश परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के पांच विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को कक्षा 9 से 12 वीं कक्षा तक प्रति माह 1000 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे।विद्यालय प्रधानाचार्य डा मनोज बिश्नोई ने चयनित शिवम पंवार, वंशिका, अंशिका, सलोनी पांचाल व अनित गौतम को विद्यालय बुलाकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।बताया कि, पिछले वर्ष भी विद्यालय के पांच छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी। इस बार भी पांच विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर विद्यालय के गुरुजनों, अपने माता पिता व गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने सफलता का श्रेय उनकी मेहनत के साथ-साथ अपने सभी शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर राहुल तंवर, प्रीति तंवर, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।