चौ अजित सिंह की बुलंद आवाज़ और कलम ने हमेशा किसान, कमेरों और मजदूरों का भला किया: रामपाल धामा

चौ अजित सिंह की बुलंद आवाज़ और कलम ने हमेशा किसान, कमेरों और मजदूरों का भला किया: रामपाल धामा

••रालोद के संस्थापक स्व चौ अजित सिंह की पुण्यतिथि पर हवन, पुष्पांजलि व गोष्ठी संपन्न

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। किसानों की बुलंद आवाज तथा राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौ अजित सिंह की पुण्यतिथि पर रालोद कार्यालय पर हवन पूजा कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जीवन पर्यंत किसानों के हितचिंतक व नीति निर्माण में अग्रणी रहे स्व चौ अजित सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हवन में सैकड़ों अनुयायियों ने आहुतियां दी तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने स्व चौ अजित सिंह द्वारा किए गए किसान हित के लिए किए गए कार्यों को गिनाया। 

विधायक डा अजय कुमार ने कहा कि,  चौधरी अजित सिंह सादा जीवन व हंसमुख स्वभाव के धनी थे । उन्होंने किसानो की बेहतरी के लिये अनगिनत काम किये ,साथ ही भाईचारा बढ़ाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, चौ अजीत सिंह जी की कलम में जब भी ताकत आई, तो उन्होंने किसान, कमेरो व मजदूरो के लिए कलम चलाई।इस अवसर पर सुखवीर सिह गठीना  डा अजय तोमर ने भी विचार व्यक्त किये ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुभाष गुर्जर प्रमुख, राहुल धामा  कुलदीप उज्ज्वल राजू तोमर सिरसली सतेन्द्र मलिक विश्वास चौधरी विकास बाछौड श्रीकान्त धामा सन्तरा देवी ओमवीर तोमर कुलवीर राठी अमित जैन ओमवीर ढाका नरेश त्यागी विनोद सिंह नीरज पंडित शकील अहमद  अजहर खान सुभाष नैन