एमएलसी दिनेश गोयल की विधायक निधि से तैयार एम्बुलेंस के लोकार्पण में आचार संहिता आडे आई

एमएलसी दिनेश गोयल की विधायक निधि से तैयार एम्बुलेंस के लोकार्पण में आचार संहिता आडे आई

 ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल की विधायक निधि से लायंस क्लब द्वारा खरीदी गई एक एम्बुलेंस को लोकार्पण के लिए अभी करना होगा 4 जून तक का इंतजार। आचार संहिता हटने के बाद ही हो सकेगा समारोह पूर्वक लोकार्पण। 

बता दें कि, विधायक दिनेश गोयल द्वारा अग्रवाल मंडी टटीरी के लायंस क्लब को एम्बुलेंस खरीदने के लिए आचार संहिता लागू होने से पूर्व धनराशि स्वीकृत की थी, जिसकी विभागीय लंबी प्रक्रिया के चलते अब एम्बुलेंस तो आ गई, किंतु लोकार्पण में आचार संहिता आडे आ गई है। 

लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 की आमसभा की बैठक में क्लब के संस्थापक एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी बताया कि, क्लब को विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल द्वारा आचार संहिता से पूर्व एम्बुलेंस के लिए अपनी निधि से धनराशि निर्गत कराई थी, जिसे लायंस क्लब ने तैयार कर कर मंगा लिया है , लेकिन इसका लोकार्पण 4 जून के बाद ही हो सकेगा। 

बताया कि ,एम्बुलेंस के लोकार्पण के लिए एमएलसी दिनेश गोयल को आमंत्रित किया जाएगा ।कहा कि, एंबुलेंस के लोकार्पण के बाद अग्रवाल मंडी एवं उसके आसपास के गांवों को एक बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अनेक जीवन रक्षक सुविधा उपलब्ध हैं। बैठक में एंबुलेंस के रखरखाव के लिए एक उप समिति का गठन किया गया है, जिसमें एमजेएफ ला पंकज गुप्ता एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ला अजय मित्तल लायन प्रमोद जैन लायन डॉक्टर रामलाल को नियुक्त किया गया है। 

बैठक में ला राजीव बेल सभासद ने मृतक शरीर को रखने के लिए फ्रीजर की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्व समिति से स्वीकार किया गया । बैठक में अंतिम यात्रा वाहन (शव वाहन ) की आवश्यकता पर भी विचार किया गया । साथ ही विश्व रेडक्रॉस दिवस पर 8 मई को होने वाले रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक सदस्यों को सहभागी होने के लिए प्रेरित किया गया।सचिव एमजेएफ ला पंकज गुप्ता के संचालन में हुई बैठक में रीजन चेयरमैन ला दीपक गोयल जॉन चेयरपर्सन लायन संदीप अग्रवाल ने भी विचार रखें। बैठक की अध्यक्षता लायन धीरज अग्रवाल ने की तथा वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या ला डॉ कमला अग्रवाल ला संतोष गुप्ता ला अंशुल जैन ला डॉ हर्षित गोयल आदि मौजूद रहे तथा एंबुलेंस का स्वागत किया।