नंद घर आनंद भयो के भजन से गुंजायमान हुआ कथा परिसर

नंद घर आनंद भयो के भजन से गुंजायमान हुआ कथा परिसर

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl  विकास क्षेत्र के खालेगांव मजरे शेखपुर समोधा के श्री पंचमुखी हनुमत  आश्रम मुक्तिधाम में  3 जून से प्रारंभ हुई सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस कथा व्यास श्री कृष्ण ठाकुर जी महाराज ने भागवत चरित्र का बखान करते हुए भगवान विष्णु के प्रमुख अवतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम के धरती पर प्रकट होने और धर्म की स्थापना के प्रयोजनों के काल खंड की चर्चा करते हुए मथुरा की जेल में देवकी के गर्भ से अवतरित हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्म की सुंदर कथा का वर्णन कियाl इस अवसर पर उन्होंने नंद घर आनंद भयो सहित अनेको भजनों के माध्यम से कथा परिसर को भक्तिमय वातावरण में गुंजायमान कर दियाl  कथा परिसर में ऐसा माहौल उत्पन्न हुआ कि श्रोतागण भक्ति पूर्ण भजनों को सुनकर नृत्य करने पर विवश हो गएl