कुएं में गिरे गोवंश को ग्रामीणो व दमकल विभाग टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला
सरेनी रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 50 फिट से अधिक गहरे कुएं में गिरी गोवंश को दमकल विभाग की टीम व ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित निकाला गया बाहर। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे गौतमाही मजरे बैरुआ निवासी सीताराम पुत्र जंगबहादुर जब अपने खेत पहुंचे तो उन्हें कुंए की ओर से गहरी सांस लेने की आवाज सुनाई दी।जिसे सुनकर सीताराम कुंए के पास गए और टार्च की मदद से कुएं मे देखा कि एक गोवंश कुए के अंदर गहरी सांस लेते हुए अपनी जान बचाने के प्रयास में पानी में तैर रहा है जिसके बाद कुएं के मालिक सीताराम ने मामले की सूचना ग्रामीणों व दमकल विभाग कर्मियों को दी सूचना मिलते ही दमकल विभाग टीम लालगंज घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे गोवंश को निकालने का प्रयास किया किंतु कुआं गहरा होने के कारण अंदर बहुत अंधेरा था और गोवंश निकल नहीं पाया। तो फायर सर्विस टीम के द्वारा ग्रामीण पप्पू पुत्र रामसेवक निवासी पूरे बल्दी मजरे बैरुआ को सेफ्टी बेल्ट के साथ कुंए की गहराई में उतारा गया और गोवंश को बांधकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।