मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या का समाधान नहीं,अब कलेक्ट्रेट पर धरने की तैयारी

मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या का समाधान नहीं,अब कलेक्ट्रेट पर धरने की तैयारी

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।मवीकला में रास्ते में जल भराव के कारण ग्रामीणों का निकलना मुश्किल। ग्रामीणों का कहना है कि, समस्या के समाधान की कई बार मांग कर चुके हैं, किंतु नहीं हुआ आज तक कोई समाधान । 

मविकला गांव के हरिजन मोहल्ले में पानी की निकासी न होने के कारण मुख्य मार्ग पर जल भराव हो गया है जिससे लोगों का निकलना मुश्किल है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा कई बार समस्या को लेकर शिकायत की गई,मगर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बताया कि, मोहल्ले की नालियों की सफाई और पानी की निकासी की समस्या है ,यही कारण है कि, घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते में भरा रहता है । जल भराव और गंदगी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना कि, बरसात होने से स्थिति और भी  बदतर हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को उठानी पड़ती है । कीचड़ के कारण लोग फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। कई बार अधिकारियों से भी समस्या का समाधान करने की मांग की गई,मगर समस्या कोई समाधान नहीं हो पाया । 

ग्रामीण नरेश का कहना है कि, गांव के मुख्य रास्ते पर जल भराव और गंदगी के कारण लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है । कई बार मांग करने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण वीरेन का कहना है कि पानी की निकासी नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी रास्ते में भरा रहता है । बरसात होने पर तो परेशानी और बढ़ जाती है समस्या का समाधान होना चाहिए। 

 ग्रामीण महिला गीता का कहना है कि, रास्ते में जल भराव और कीचड़ होने के कारण सबसे अधिक परेशानी बच्चों और महिलाओं को उठानी पड़ती है सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे के कपड़े खराब हो जाते हैं ।ग्रामीण प्रमोद का कहना है कि रास्ते में जल भराव और गंदगी होने के कारण आए दिन ग्रामीण और छोटे बच्चे चोटिल रहे हैं बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि, अगर रास्ते में जलभराव का जल्द समाधान नही हुवा तो बागपत डीएम ऑफिस पर धरना दिया जायेगा।