रक्षाबंधन पर्व पर राखी उठाने के चक्कर में लगा करंट, चार साल के मासूम की मौत
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। बिलोचपुरा गांव में राखी बंधवा कर प्रसन्न होकर घर में खेल रहा चार साल का मासूम कूलर के करंट की चपेट में आ गया। परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ,जहां उपचार के दौरान मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। मासूम की मौत से परिजनों में गम का माहौल है।
बिलोचपुरा गांव में मंगलवार सुबह विशु पुत्र सन्नी उर्फ भूरा अपने घर में खेल रहा था। विशू के पिता दिन भर बाहर मजदूरी करते हैं। घर पर विशु सुबह बारिश में भीग गया। विशु ने अपनी मां सोनी से कपड़े बदलने को कहा। मां सोनी कमरे के अंदर से कपड़े लेने चली गई ,इतने में विशु के हाथ पर बंधी राखी खुलकर घर में रखे कूलर के नीचे चली गई। जैसे ही विशु राखी निकालने कूलर के नीचे घुसा, तो उसको करंट लग गया।करंट लगने से चार साल का मासूम बेहोश होकर गिर पड़ा।
विशु की मां ने अपने जेठ को बुलाया और घटना बताई। परिजन विशु को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। विशु की मौत से मां सोनी का रो रोकर बुरा हाल है। घर में विशु के अलावा,उसके दो बड़े भाई और दो बहने हैं। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। घर पर सांत्वना देने वाले ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है।