तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था का स्थापना दिवस, राज्यमंत्री केपी मलिक ने दिया हर संभव सहयोग का भरोसा

तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था का स्थापना दिवस, राज्यमंत्री केपी मलिक ने दिया हर संभव सहयोग का भरोसा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

खेकड़ा।तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था का स्थापना दिवस खैला गांव में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में यूपी सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मलिक ने मुख्य अतिथि तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। 

राज्यमंत्री केपी मलिक ने तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और अपनी ओर से संस्था को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने कहा कि, पेड़-पौधे हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हमारा प्रयास होना चाहिए कि ,हमारे कार्यो से पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो और सभी लोग अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगायें। 

समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि, स्वच्छ पर्यावरण ही जीवन का आधार है, इसलिए सभी लोग तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था के कार्यों से प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें। कार्यक्रम में तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था द्वारा सैकड़ों गरीब लोगों को पौधे, गर्म चादर और शॉल का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद तंवर द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर फूलमाला व चादर औढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में अमित बैंसला, करतार पहलवान, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक वंदना गुप्ता, सुनील मेवला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद भारद्वाज, सुधीर ठाकुर मीतली, रामपालजीमहाराज पंवार अहैड़ा, देवा प्रधान, वर्षा किशोरी वृन्दावन मथुरा, कमलेश राठौर, रमा जैन, सचिन आर्य, तेजपाल धामा खेकड़ा सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।