प्रभारी मंत्री ने सीएचसी बागपत का निरीक्षण किया ,अपनी आखों का स्वयं कराया परीक्षण

प्रभारी मंत्री ने सीएचसी बागपत का निरीक्षण किया ,अपनी आखों का स्वयं कराया परीक्षण

••चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओ को लेकर की प्रसन्न्ता व्यक्त

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का निरीक्षण किया।इस दौरान उनके द्वारा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, पुरुष ओपीडी, महिला ओपीडी, प्रसव कक्ष, जच्चा बच्चा वार्ड, एमएनसीयू वार्ड, पैथोलोजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दन्त रोग ओपीडी, ओटी कक्ष एवं नेत्र रोग ओपीडी का निरीक्षण किया गया।

 मंत्री जी ने नेत्ररोग विभाग मे स्वयं अपनी आँखो का परीक्षण भी कराया।
उन्होंने जच्चा बच्चा वार्ड, एमएनसीयू वार्ड तथा इमरजैन्सी वार्ड मे भर्ती रोगियो से कुशलक्षेम जाना तथा अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की । वहीं सभी भर्ती मरीज अस्तपाल द्वारा मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं से सन्तुष्ट नजर आए।

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत पर कुल 672 रोगियों का उपचार किया गया। 21 व्यक्तियों को एन्टी रैबिज वैक्सीन लगायी गयी तथा इमरजैन्सी में 16 मरीजो का उपचार किया गया। 

निरीक्षण के अन्त में मंत्री जी द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओ को लेकर प्रसन्न्ता व्यक्त की गयी तथा शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का लाभ आम जनमानस तक पहुँचाने हेतु निर्देशित किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत पर सर्जन की तैनाती का आश्वासन दिया।

*राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण किया*यहां मंत्री जी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और कहा कि ,जिस क्षेत्र में भी जाएं उसमें मन लगाकर पढ़ाई करें । यह मां का मंदिर है मां सरस्वती के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करके राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।

निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी बागपत, पुलिस क्षेत्राधिकारी बागपत, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री सुदेश चौहान, श्री सूरजपाल गर्जर, जिला महामंत्री श्री बिजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री डा विनय त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी श्री पवन शर्मा, कार्यालय प्रभारी श्री प्रभात सिंह आदि मौजूद रहे  ।

जूस बेचने वाले एक युवक का थूक मिलकर जूस बेचने का वीडियो वायरल