छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल

संवाददाता अजय कुमार
बालैनी | थाना क्षेत्र के मविकला गाँव मे दबंगो ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़ | महिला के विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर थाने में दी ।
मविकला गाँव निवासी महिला पिंकी पत्नी सोनू घर में अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है, जबकि उसका पति जेल में है। महिला ने बताया कि, गाँव के ही तीन दबंग लोग उसे काफी दिन से परेशान कर रहे हैं, बुधवार की दोपहर तीनों उसके घर मे घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। महिला ने विरोध किया ,तो तीनों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर थाने पर दी है |प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी