पुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जंगली जानवर ने दो कुत्तों को बनाया निवाला

पुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जंगली जानवर ने दो कुत्तों को बनाया निवाला

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।पुरा महादेव मंदिर परिसर में पीछे की तरफ बीती रात किसी जंगली जानवर ने दो कुत्तो को बनाया अपना शिकार। सुबह जैसे ही मंदिर समिति और ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली ,तो उनमे हड़कंप मच गया। मंदिर समिति ने मामले की सूचना बालैनी पुलिस और वन विभाग को दी।

गुरुवार की रात क्षेत्र के ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर परिसर मे पीछे की तरफ किसी जंगली जानवर ने वहां घूम रहे दो कुत्तों को अपना शिकार बना लिया। जंगली जानवर काफी देर तक परिसर मे रहा और परिसर मे कई जगह खून के धब्बे भी पड़े हुए हैं। सुबह जब मंदिर समिति के लोगों और ग्रामीणो को इसकी सूचना मिली, तो उनमें हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग व पुलिस को दी। 

सतर्कता बरतें मंदिर के कर्मचारी

मंदिर समिति के लोगों ने सीसीटीवी कैमरों मे भी जानवर को देखने का प्रयास किया, जिसमें वह पीछे की तरफ से घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। मंदिर समिति सचिव एड सुरेंद्र यादव का कहना है कि, रात मे जंगली जानवर ने कुत्तो पर हमला किया है इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है और मंदिर मे रात मे रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने के लिये कहा गया है।