नलकूपों पर मीटर का विरोध, बिजली घर पर पंचायत कर एसडीओ व जेई को बनाया बंधक, एससी से आश्वासन के बाद जाने दिया

नलकूपों पर मीटर का विरोध, बिजली घर पर पंचायत कर एसडीओ व जेई को बनाया बंधक, एससी से आश्वासन के बाद जाने दिया

संवाददाता अजय कुमार


बालैनी। एसडीओ और जेई को किसानों ने बिजली घर पर हुई पंचायत के दौरान बनाया बंधक | एससी से वार्ता में मिले आश्वासन के बाद अपने बीच से जाने दिया | किसान नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का विरोध सहित अपनी अन्य मांगों के लिए महापंचायत में शामिल हुए थे |

ट्यूबवेलों पर बिजली का मीटर लगाने और गन्ना भुगतान तथा बिजली के गलत बिल की मांगों को लेकर मविकला बिजलीघर पर क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गाँवो के किसानों की पंचायत की। पंचायत में किसानों ने कहा कि यह सरकार किसानो को बर्बाद करने पर तुली है। पंचायत में पहुँचे एसडीओ और जेई को किसानों ने बंधक बना लिया जिसके बाद एसडीओ द्वारा एससी से फोन पर बात कराने के बाद पंचायत खत्म हुई।

बालैनी | क्षेत्र के मविकला गाँव में पिछले दिनों बिजली विभाग की टीम ट्यूबवेलो पर बिजली का मीटर लगाने गई थी, जिसका किसानों ने जमकर विरोध किया था। गुरुवार को क्षेत्र के आसपास के पुरा महादेव, मवीखुर्द, मतानतनगर, चिरचिटा, कमाला सहित दर्जनों गाँवो के किसानों ने मविकला बिजलीघर पर ट्यूबवेल पर मीटर लगाने, गन्ना भुगतान और गलत बिजली बिल की समस्या को लेकर पंचायत  की। 

पंचायत में किसानों ने कहा कि, ट्यूबवेलों पर मीटर नहींं लगने दिया जाएगा साथ ही कहा कि, यह सरकार किसानो को बर्बाद करने पर तुली हुई है | सरकार की यह शोषण करने की नीति, किसान बर्दाश्त नहींं करेगा।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि, सरकार किसानों को खत्म करने के लिए नए नए कानून बना रही है। कहा कि, किसान इसके लिये जगह जगह आंदोलन करेगा और इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा। 

पंचायत में रालोद के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि ,यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है| इस सरकार का लक्ष्य है कि ,किसानों को इतना परेशान किया जाए कि, यह अपनी जमीन को छोड़कर अडानी और अम्बानी जैसे उद्योगपतियों को दे दे, लेकिन किसान यह सब बर्दाश्त नही करेगा ,किसान अपने हक की लड़ाई लड़ना जानता है |चेतावनी दी कि, अगर सरकार नहींं मानी तो ,जनपद के हर बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

इसी दौरान पंचायत में पहुँचे एसडीओ अमित कुमार और जेई श्रीनिवास को किसानों ने पंचायत में बंधक बना लिया , जिसके चलते बाद में एसडीओ ने फोन द्वारा किसानों की बात एससी से करवाई, जिसमें एससी ने आश्वासन दिया कि ,किसानों की ट्यूबवेलो पर मीटर नही लगाए जाएंगे ,इसके बाद ही पंचायत समाप्त हुई। 

पंचायत की अध्यक्षता हेम सिंह प्रधान और संचालन कुलदीप सिंह ने किया | पंचायत में मलखान प्रधान, सुरेंद्र प्रधान,  सतेंद्र मुखिया हरेंद्र मालिक इंद्रपाल प्रधान, सुधीर प्रधान, कृष्णपाल, शोकेन्द्र प्रधान, रविन्द्र, हरेंद्र, कालूराम, सूबे सिंह, सचिन आदि मौजूद रहे |