स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों पर ताला ,अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी से यूजर्स परेशान
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद।स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र में बनाए गए अधिकतर शौचालयों में ताले लटक रहे हैं। जिन शौचालयों के निर्माण में लाखों रुपए खर्च किए गए ,लेकिन इनका कोई उपयोग होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि प्रशासन और जिम्मेदार लोगों की मूकदर्शिता के चलते निर्मित शौचालय धूल फांक रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों को अपने स्तर पर विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता के संबंध में स्थानीय लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए थे। उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक में स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके उपयोग के बड़े-बड़े दावे भी किए जाते रहे हैं ,परंतु स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है । शासन का मकसद था कि, शौचालय बनेंगे ,तो जिनके पास सुविधा नहीं है, वे लोग इनका उपयोग कर सकेंगे। जिसमें महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं । लेकिन जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते शौचालय निर्माण का उद्देश्य सार्थक नहीं हो पा रहा है ।
लोनी क्षेत्र के पुस्ता पुलिस चौकी के निकट बने शौचालय में आज ताला लटका मिला।इसके अलावा दूरसंचार विभाग बलराम नगर के सामने बने सामुदायिक शौचालय में भी ताला लटका मिला। लोगों ने बताया कि इस पर तैनात केयरटेकर इनको अपनी मर्जी से खोलते या बंद करते हैं,इस कारण कालोनीवासी व राहगीर सामुदायिक शौचालय का प्रयोग नहीं कर पाते। लोगों का कहना है कि, सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय तो बनवा दिए, लेकिन उनके ताले तक नहीं खुलते। इसके लिए कौन जिम्मेदार है ,यह तो उच्च अधिकारी ही बता सकते हैं, लेकिन आमजन की उम्मीद पर पानी जरूर फिर रहा है।