पुलिस ने 14अक्टूबर को हुई युवक की हत्या के 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया खुलासा

पुलिस ने 14अक्टूबर को हुई युवक की हत्या के 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया खुलासा

सरेनी रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 19 अक्टूबर 2022 को पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-421/2022 धारा-147,148,302,201 भादवि से संबंधित पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अवलोकन व साक्ष्य संकलन के आधार पर विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1,जगदीश निषाद, 2-सुखराम निषाद, 3-रामबाबू पुत्रगण पूसू निषाद निवासीगण ग्राम पूरे सुकुरू मजरे कुटिया एहतमाली थाना सरेनी रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया और आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । उल्लेखनीय है कि दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को थाना सरेनी पर रतिपाल पुत्र सूरजदीन निवासी ग्राम पूरे सुकुरू मजरे कुटिया एहतमाली थाना सरेनी द्वारा सूचना दी गयी कि उसके पुत्र चेतराम निषाद (उम्र करीब 22 वर्ष) द्वारा बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है । प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सरेनी द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव कोपोस्टमॉर्टमके लिए भेजा गया था । पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही थी इसी दौरान मृतक के परिजनों द्वारा जगदीश व उसके परिजनों पर मौखिक रूप से हत्या का आरोप लगाया जाने लगा ।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण भी स्ट्रैंगुलेशन आया तो प्रकरण की जांच और गहराई से की गई और पिता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या-421/2022 धारा-147,148,302,201 भादवि पंजीकृत करके विवेचना की गई । विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त जगदीश की पुत्री के साथ मृतक का अवैध सम्बंध/प्रेम प्रसंग था जिससे जगदीश, सुखराम, रामबाबू आदि नाराज रहते थे । इसी नाराजगी के कारण 13/14 अक्टूबर 2022 की रात में अभियुक्तगण द्वारा मृतक को शादी कराने का झांसा देकर बहाने से गाँव के बाहर बुलाया और रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी । घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक के शव को बाग में ले जाकर रस्सी से बबूल के पेड़ पर टांग दिया । मौके से हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद है, विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।