महीने भर से पुलिया के अधूरे निर्माण कार्य से गुलाब वाटिका वासियों के लिए आवागमन मुश्किल

महीने भर से पुलिया के अधूरे निर्माण कार्य से गुलाब वाटिका वासियों के लिए आवागमन मुश्किल

संवाददाता ऋषभ तोमर

लोनी गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र की प्रमुख कॉलोनी गुलाब वाटिका को दिल्ली- सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी से जोड़ने वाले नाले पर बनी पुलिया दो सप्ताह से नगर पालिका परिषद ने खुदाई कर बिना निर्माण कार्य पूर्ण किये ही छोड दी अधर में। कॉलोनी वासियों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी से नगर पालिका ने नजरें फेरी।

उल्लेखनीय है कि नाले पर बनी उक्त पुलिया लगभग एक वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई थी, जो पिछले एक माह से क्षतिग्रस्त थी। इसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने वार्ड के सभासद अंकुश जैन से की ।उन्होंने नगर पालिका परिषद से पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की। नगर पालिका ने उक्त पुलिया निर्माण के लिए ठेकेदार को टेंडर भी जारी कर दिया और शीघ्र निर्माण कार्य करने के आदेश भी जारी कर दिए।

पुलिया खुदी होने के कारण कॉलोनी वासियों का राष्ट्रीय राजमार्ग से आना व जाना पूरी तरह बंद हो गया, जिससे कॉलोनी वासियों को इधर-उधर से निकलकर अपने कार्यों पर जाना पड़ रहा है। बताया कि,पुलिया का निर्माण कार्य  नाले में भारी गंदगी की सफाई न होने के कारण अधर में लटका पड़ा है, लेकिन नगर पालिका परिषद, ठेकेदार और सफाई कर्मचारी इस और से आंखें बंद कर अंजान बने बैठे हैं ,जिसका खामियाजा स्थानीय कॉलोनी वासियों को उठाना पड़ रहा है ।