एटीं रोमियो टीम ने विद्यालय के आसपास घूम रहे मजनूंओ को दी सख्त चेतावनी। 

एटीं रोमियो टीम ने विद्यालय के आसपास घूम रहे मजनूंओ को दी सख्त चेतावनी। 

परीक्षा के दौरान विद्यालय के आसपास दिखाई दिए तो खैर नहीं।, कोतवाल जगदीश यादव,

जगतपुर रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जगतपुर कोतवाली पुलिस ने कस्बे में विभिन्न स्थानों पर छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो टीम महिला कांस्टेबल पूजा ने अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की पहचान की सड़क व नहर पर बैठे लोगों से पूछताछ की। विद्यालय जा रही बालिकाओं से भी बातचीत की एंटी रोमियो की टीम ने बालिकाओं से बातचीत के दौरान कहां अगर कोई भी समस्या हो नजदीकी थाने व चौकियों में सूचना दें। जिससे आपकी तुरंत मदद की जा सके। एंटी रोमियो की टीम की नजर कॉलेजों के बाहर खड़े रहने वाले मजनू पर रही। एंटी रोमियो की टीम पहुंचने पर कालेज के इर्द गिर्द घूमने वाले मजनू में हड़कंप मच गया। एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने कॉलेज के बगल में सड़कों पर खड़े युवाओं के नाम फोन नंबर नोट किया। और घूमने का कारण भी पूछा। सड़कों पर क्यों घूम रहे हो। कॉलेज के बाहर घूमने वाले युवाओं में हड़कंप मच गया। जगतपुर कोतवाल जगदीश यादव ने बताया है कि स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों के इर्द-गिर्द लगातार अभियान चलाकर वहां जमे रहने वाले मजनूओं को पकड़ने का सख्त निर्देश दिया गया है। इस तरह के अभियान क्षेत्र में लगातार चलाया जाएगा।