चित्रकूट - डीएम ने इन्टेक वेल परियोजना का किया स्थलीय औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा चांदी बांगर में एलएनटी द्वारा कराए जा रहे कार्य डब्ल्यूटीपी एवं इन्टेक वेल परियोजना का स्थलीय औचक निरीक्षण के दौरान चांदी बांगर में इनटेक वेल पर चल रहे कार्य की चर्चा की। प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा बताया गया कि बाढ़ उतरने के बाद से ही द्रुत गति से कार्य हुआ, और इन्टेक वेल की कास्टिंग के समानांतर समय बचाने के लिए प्रीकॉस्ट तकनीकी से 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सभी कॉम्पोनेन्ट पर भी निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया । कैस्केड एरीएटर का काम लगभग पूर्ण पाया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि सीएलएफ का भी कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, मैकेनिकल इरेक्शन का कार्य चल रहा है, फ़िल्टर हाउस में फ़िल्टर नोज़ल लग रहे हैं और इलेक्ट्रिकल बिल्डिंग की स्लैब का कार्य प्रगति पर है। मीटर रूम, एडमिन बिल्डिंग , स्विचयार्ड का कार्य भी प्रगति स्टेज पर पाया गया। जिला अधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर और उनकी टीम को मनोबल बढ़ाते हुए आगामी गर्मी से पहले दोनों योजनाओं सिलौटा एवं चांदी बांगड़ को पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया । जिस पर सभी ने प्रतिबद्धता जताई और बताया कि 1800 श्रमिक, 14 मिनी एक्सकैवटर और 25 जेसीबी दिन रात इस कार्य को प्राथमिकता पर कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को अन्य योजनाओ को भी इसी के साथ तैयार कराने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एस सुधाकरण , जल निगम के संजय गुप्ता, परियोजना प्रबंधक , टी पी आई अभय नारायण दीक्षित, SMEC के मदन मोहन झा व L&T के वरिष्ठ तकनीकी टीम के सभी इंजीनियर मौजूद रहे।