भानु प्रताप ने पीसीएस में सफलता हासिल कर रोषन किया नाम
चित्रकूट: बल्दाऊगंज निवासी भानु प्रताप याज्ञिक ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार और जिले में नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से परिजनों को बधाई देने वालों का घर में तांता लगा है।
भानु के पिता स्व. सुरेंद्र प्रसाद याज्ञिक शिक्षा विभाग में एबीएसए थे। भानु का कहना है कि उनको पिता की लगन और काम के प्रति ईमानदारी से प्रेरणा मिली। परिवार में पांच भाइयों में चैथे नंबर के भानु को पढ़ाई में शुरू से ही रुचि रही। उनका चयन जीआईसी प्रधानाचार्य पद के लिए हुआ है। वर्तमान में वह जीआईसी मड़ैयन में कार्यरत हैं। भानु ने बताया कि वह पूर्व में दो बार साक्षात्कार दे चुके हैं और तीसरे प्रयास में उनको यह सफलता मिली। उन्होंने कहा कि वह अब भी संतुष्ट नहीं हैं। वह एसडीएम पर चयन के लिए अभी भी पढ़ाई करेंगे। भानु की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। मां राजकिशोरी देवी, भाई पत्रकार महासंघ के प्रदेष उपाध्यक्ष राजकुमार आदि ने उनके भविष्य को लेकर कई सपने बुने हैं।