शराब पीने वाला बन्दर बना क्षेत्र में चर्चा का विषय इंसान ही नही जानवर भी हुआ शराबी।
गौरा रायबरेली। आदमी की कौन कहे बन्दर भी बना शराबी लोगों से छीन कर पीता है शराब। इस समय विकासखंड क्षेत्र में एक शराबी बन्दर की चर्चा और बीडीयो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी अनुसार गौरा क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान पर आने वाले ग्राहकों से जबरिया एक बन्दर बीयर व शराब की बोतल छीनकर पी जाता है। जब दुकानदार द्वारा बन्दर को भगाने का प्रयास किया गया तो बन्दर काटने को दौड़ता है। बीडीयो वायरल होते ही मीडिया ने पहुंचकर हकीकत जाना और जिला आबकारी अधिकारी से पूछने पर बताया गया है की वन विभाग को सूचना की गई है वही दुकानदार का कहना है कि आबकारी विभाग को सूचना दी गयी तो कहा गया कि डण्डे से भगा दिया करो। लेकिन बन्दर को भगाने की हिम्मत किसी की नहीं पढ़ रही है। फिलहाल शराब पीने वाले बन्दर की चर्चा क्षेत्र में जोरसोरसे चल रही है।