शहीद सिपाही राघवेंद्र सिंह की मां बहन ने योगी आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद।

शहीद सिपाही राघवेंद्र सिंह की मां बहन ने योगी आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद।

ब्यूरो रमेश बाजपेई 

लालगंज रायबरेली। बीते दिनों  उमेशपाल हत्याकांड में उनके साथ तैनात रहे रायबरेली निवासी गनर राघवेंद्र सिंह भी शहीद हो गए थे। खबर लगते ही पूरा जनपद शोकाकुल था। शहीद सिपाही राघवेंद्र सिंह का पूरा परिवार न्याय की आस मे रो रहा था। जब बृहस्पतिवार को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद और गुलाम की पुलिस मुठभेड़ में मौत होने की खबर  रायबरेली के शहीद सिपाही की मां और बहन को मिली तो वे निहायत खुश हैं। दोनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा, उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि इतनी जल्दी इंसाफ मिल जाएगा। हालांकि मां बेटी को अभी भी हत्याकांड के साजिशकर्ता माफिया अतीक और अशरफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई का इंतज़ार है। शहीद सिपाही राघवेंद्र सिंह की मां ने कहा कि उमेशपाल की सुरक्षा में तैनात रहे उनके बेटे को ग़ुलाम ने तीन गोलियां मारी थीं। वहीं माफिया अतीक का बेटा असद भी सीसीटीवी में गोली चलाते दिख रहा है। ऐसे में दोनो के मारे जाने पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। और विश्वास जताया की योगी सरकार में मुझे न्याय मिलेगा