बीड़ी लेने गए छोटे भाई ने बड़े भाई पर 2 किलो बांट से हमला कर उतारा मौत के घाट।

बीड़ी लेने गए छोटे भाई ने बड़े भाई पर 2 किलो बांट से हमला कर उतारा मौत के घाट।

बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर गांव में बुधवार की सुबह सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब छोटे भाई ने बड़े भाई की बांट से पीट-पीटकर हत्या करदी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भाई फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी अनुसार हसनपुर गांव निवासी गोपी चंद्र गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष गांव में ही घर के नीचे किराने की दुकान करता था बुधवार की सुबह प्रतिदिन की भांति गोपीचन्द्र करीब 6 बजे दुकान खोल कर बैठा ही था तभी उसका छोटा भाई महाराजदीन बीड़ी लेने के लिए दुकान पर आया इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद से आक्रोशित होकर छोटे भाई महाराजदीन ने वहीं पर रखे दो किलो के बांट से बड़े भाई गोपीचंद्र गुप्ता के सिर पर कई प्रहार कर दिया प्राणघातक हमले में गोपीचंद्र गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी महाराजदीन दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करता था दिल्ली में भी उसने एक मजदूर साथी की 15 वर्ष पूर्व हत्या कर दी थी जिसमें उसे 12 वर्ष की सजा हो गई थी सजा काटने के बाद वह गांव आकर रह रहा था जबकि उसका परिवार दिल्ली में ही रहता है। गोपीचंद की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर कोतवाल जगदीश यादव ,चौकी इंचार्ज कृष्ण चंद्र,व फॉरेंसिक टीम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही अभियुक्त महाराजदीन को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।