प्रेमिका की हत्या का अभियुक्त प्रेमी को पुलिस ने आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार-

प्रेमिका की हत्या का अभियुक्त प्रेमी को पुलिस ने आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार-

रायबरेली। मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-497/2022 धारा 364 भादवि से संबंधित अभियुक्त राजेश साहू पुत्र रामखैलावन निवासी ग्राम व पोस्ट टिकारी दांदू थाना डीह जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के  मलिकमऊ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही/पर्याप्त साक्ष्य संकलित करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । ज्ञात हो की 29/11/2022 को वादी प्रमोद कुमार पुत्र अनंत देव निवासी छजलापुर ने बताया कि उसकी पत्नी नीलू साहू को उसका प्रेमी राजेश साहू घर से प्रात 10:00 बजे कहीं जाने के लिए कह कर साथ लेकर चला गया है और अभी तक वापस नहीं आई। प्रमोद कुमार की इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना मिल एरिया पर मुकदमा अपराध संख्या 497/2022 धारा 364 भादवि (बनाम राजेश साहू पुत्र अज्ञात निवासी टिकिया थाना डीह रायबरेली) अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 29 नवंबर 2022 को समय करीब 09:30 बजे रात्रि थाना भदोखर क्षेत्र अंतर्गत भांवपुल के पास एक अज्ञात महिला के शव की प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक भदोखर मय पुलिस बल तथा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। ग्राम वासियों एवं अन्य माध्यमों से महिला की शिनाख्त नीलू साहू पत्नी प्रमोद साहू निवासी छजलापुर थाना मिलएरिया के रूप में हुई है। थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया और शव को निरीक्षण के उपरान्त पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पूर्व में पंजीकृत अभियोग के आधार पर नामजद अभियुक्त राजेश साहू की तलाश की गयी तो वह भागने की फिराक में था जिसे मिलएरिया पुलिस द्वारा ग्राम मलिक मऊ मिलएरिया से नियमानुसार हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है