जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा कॅरियर परामर्श शिविर का आयोजन सम्पन्न

जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा कॅरियर परामर्श शिविर का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली । जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली द्वारा गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर में कॅरियर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर एसडीएम अर्णव मिश्र एवं शुभेन्दु शेखर (यूपी.पी.सी.एस.-2021) तथा जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष प्रजापति व सर्वेश कुमार राय ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा व भारतीय सेना में अपना करियर बनाने के लिए महत्वपूर्ण परामर्श प्रदान किये तथा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए संगत प्रश्नों का भी उत्तर दिया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी सुश्री तनुजा यादव ने सफलता के लिए सही मार्ग, मार्गदर्शन व प्रयास पर जोर दिया। अर्णव मिश्र ने स्वामी विवेकानन्द जी को आदर्श बताते हुए जब तक लक्ष्य न मिल जाए तब तक निरन्तर प्रयासरत रहने को कहा। तत्पश्चात् शुभेन्दु शेखर ने सिविल सेवा के साथ-साथ एन.डी.ए. व सी.डी.एस. की तैयारी में आने वाली अड़चनों का सामना करने के तरीके बताए। उसके बाद संतोष प्रजापति ने खुद के भीतर की शक्ति को पहचानने को कहा।
इस अवसर पर श्री सर्वेश कुमार राय जी व प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो लक्ष्य निर्धारित कीजिए और केवल कठिन परिश्रम से ही इसे प्राप्त किया जा सकता है।