जनपद में नहरों के सिल्ट सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा  

जनपद में नहरों के सिल्ट सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा  

वर्तमान समय 75 प्रतिशत रजबहा व 92 प्रतिशत माइनरों की सफाई का कार्य पूर्ण


रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद में 75 प्रतिशत रजबहा तथा 92 प्रतिशत माइनरों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों की कृषि सम्बन्धी आवश्यकताओं आदि के लिए चलाई जा रही विभ्.िान्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय निवासियों/जनमानस से अपील की है कि नहरों के सिल्ट सफाई कार्यक्रम में सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव एवं शिकायत हेतु अधिशासी अभियन्ता के मोबाइल नं0 9919618808 पर सम्पर्क करें।
इस क्रम में अधिशाषी अभियन्ता, दक्षिणी शरदा नहर  हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद रायबरेली के अंतर्गत आने वाली समस्त नहरों की फसली 1430 रबी वर्ष 2022-23 में सिल्ट सफाई के कार्यक्रम का कुल लक्ष्य 2038.268 किमी0 है, जिसमें रजबहा 688.948 किमी0 तथा माइनरे 1349.32 किमी0 की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाना है। वर्तमान समय में सिल्ट सफाई का कार्य प्रगति पर है। अब तक रजबहा की सफाई 520.620 किमी0 एवं 1247.835 किमी0 माइनर की सफाई की जा चुकी है। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव द्वारा नामित समिति द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 75 प्रतिशत रजबहा एवं 92 प्रतिशत माइनरों की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।