गंगा नहाने गए दो युवक गंगा नदी में डूबे, गोताखोरों की मदद से एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी। 

गंगा नहाने गए दो युवक गंगा नदी में डूबे, गोताखोरों की मदद से एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी। 

सरेनी रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब ज्येष्ठ पूर्णिमा को गेगासों गंगा स्नान करने गए दो युवक नहाते समय डूब गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासों गंगा घाट पर गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक सुमित लगभग 18 वर्ष तथा प्रांशु उर्फ छोटू निवासी लगभग 19 वर्ष गंगा में डुबकी लगा रहे थे। नहाते समय वे दोनो कब गहरे जल में चले गए थे। दोनों युवकों को पता नहीं चला और डूबने लगे घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घाट पर नहाने आये अन्य लोगों ने जब देखा की दो लोग डूब रहे हैं तो शोर मचाने लगे उपस्थित लोगों के अनुसार साड़ी फेंककर बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बचा नहीं पाये। युवकों के साथ आये लोगों ने घर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लड़के चाचा ने बताया कि एक मेरा सगा भतीजा है और एक मेरा भांजा। दोनों गंगा स्नान करने आये थे।घाट पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर तत्काल सरेनी इंस्पेक्टर उरेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर स्थानीय खोताखोर व नांव, जाल के माध्यम से युवकों को तलासना शुरू करा दिया था। बाद में घटनास्थल पर तहसील प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की दोपहर के बाद एक शव को निकाल लिया गया था पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही दूसरे शव की तलाश जारी है। एक ही घर से दो दो मौतों से परिजन सदमे में है।