आखिर कब होगी गड्ढा मुक्त बेनी माधवगंज से कंजास भूपगंज चौराहा मार्ग।

आखिर कब होगी गड्ढा मुक्त बेनी माधवगंज से कंजास भूपगंज चौराहा मार्ग।

रायबरेली।बेनी माधवगंज  शे कंजास होकर जाने वाला  रास्ता पक्की सड़क जो सीधे भीटा  भूपगंज चौराह को जोड़ती है। इस समय वाहनों के साथ साथ यहां तक कि पैदल चलने वालों का बुरा हाल है यह राज मार्ग इस समय राहगीरों की मुसीबत का कारण बना हुआ है अभी दो-तीन माह पूर्व सड़क पर पैच लगा दिया गया लेकिन फिर वही सड़क अपने मूल रूप गड्ढों में तब्दील हो गई यदि किसी उच्च अधिकारी को आना होता है तो उसे घुमा कर लाया जाता है की लोक निर्माण विभाग की कलई ना खुल जाए यदि यही हाल रहा तो सरकार बदनाम तो हो रही है और यह सरकार के नुमाइंदा अधिकारी तनिक सरकार के प्रति वफादार नहीं बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हुई राज मार्ग में यात्री अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं अपने जीवन के साथ वाहनों के साथ खिडवाल करते हुए गाडियां तोड़ने में मजबूर हैं प्रति दिन कम से कम दो सो लोगों का आना जाना लगा रहता है।